कुएं के किनारे मिली थी इंद्रपाल की लाश, गला दबाकर की थी हत्या: पीएम रिपोर्ट / Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर से आ रही है। जहां बीते 15 अप्रैल को कुएं पर मिली एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अब इस मामले में मर्ग को हत्या के मामले में बदल दिया है। इस मामले में पीएम रिपोर्ट में युवक की मौत गला दबाने से होने का उल्लेख हुआ है।

जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को पिछोर थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कमालपुर के पठोरिया गोदाम के पास एक कुएं के घाट पर एक युवक की लाश पडी हुई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश की शिनाक्त की। युवक की लाश की शिनाक्त इंद्रपाल सिंह पुत्र देवसिंह जाटव उम्र 18 साल निवासी कमालपुर के रूप में हुई।

इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया था। बताया गया है कि उक्त युवक गांव में ही किसी से अपनी मजदूरी के पैसे लेकर लौटा था। परंतु वह घर नहीं पहुंचा। उसके बाद उक्त युवक की लाश मिली। युवक के शरीर पर कही भी चोट के निशान नहीं मिले। जिसपर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया।

पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि उक्त युवक की गला दबा कर हत्या की है। जिसपर से पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हत्यारे पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।