शिवपुरी। मुरैना में हुइ्र मृत्युभोज मिस्ट्री का प्रभाव शिवपुरी जिले में ही हुआ हैं। मृत्युभोज में शामिल हुए लोगो की हिस्ट्री शिवपुरी तक पहुंच चुकी हैं। मुरैना में इस कार्यक्रम में शामिल हुए बैराड से 19 लोगो के सैंपल लिए गए हैं। वही शिवपुरी से 7 सैंपल और पिछोर व बैराड़ से 2-2 सैंपल हैं। पिछोर के पति-पत्नी भोपाल से लौटे हैं। वहीं बदरवास के दो ट्रक चालक इंदाैर से लौटकर आए हैं।
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले में 20 मार्च को तेरहवीं (मृत्युभोज) से लौटे बैराड़ निवासी बृजमोहन व विद्या बाई व उसके परिवार के सदस्यों सहित कुल 19 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसी तेरहवीं में शामिल हुए पंकज रजक निवासी शिवपुरी व उसके परिवार सहित कुल 7 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
इसके अलावा बदरवास के बरौदिया निवासी ट्रक चालक पवन जाटव और वीरन जाटव इंदौर से लौटे हैं। इसलिए दोनों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा पिछोर के सेवनी गांव के रहने वाले पति-पत्नी सुरेंद्र व मालती दोनों ही 20 मार्च को यात्रा कर भोपाल से लौटे हैं। ट्रेवल हिस्ट्री की वजह से दोंनों के सैंपल लिए गए हैं।