शिवपुरी। कोरोना काल के सकंट के चलते देश में लॉकडाउन लगा दिया। इस लॉकडाउन में पूरी जिम्मेदारी से कोरोना फाईटर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से हमारी सुरक्षा में लगे हैं। जब पूरा देश ही युद्ध मोड में आकर कोरोना वायरस से लड रहा हैं इस युद्ध में कोई घरवीर बना हैं घर में ही रहकर कोरोना की चैन को कत्ल करने का प्रयास कर रहा है तो कोई सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सडक पर उतरकर कारोना फाईटरो की मदद कर रहा हैं।
ऐसे ही श्री सॉवरिया सेठ भक्त मण्डल शिवपुरी के सदस्य पिछले कुछ दिनो से शिवपुरी शहर में आन ड्यूटी कर्मियो को सैनिटायजर,मास्क और नास्ते का वितरण किया जा रहा हैं।
अब श्री साँवरिया सेठ भक्त मण्डल के अध्यक्ष डॉ.सुखदेव गौतम एवं सभी भक्त मण्डल के सदस्य द्वारा यह संकल्प लिया गया की हम सब मिलकर 10000 मास्को का वितरण किया करेंगें एवं कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करेंगें।
जिस में डॉ.सुखदेव गौतम, शिव शंकर गुप्ता,किड्स गार्डन स्कूल के संचालक शिवकुमार गौतम,धर्मेन्द्र यादव,संदीप शर्मा,अखिलेश गौतम,सुनील शर्मा,शिवा पराशर,डॉ दीपक गौतम, सौरव सरिया,कपिल यादव,डॉ यश देव गौतम,शिवम् सिंघल,आशीष तिवारी,शैलेश शर्मा,डॉ संस्कार गौतम और रोहित रघुवंशी मुख्ये रूप से शामिल रहेंगे एवं लोगों को कोरोना के प्रति लोगों को सजक एवं जागरूक करेंगे।
