शिवपुरी। करुणा वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल कोरोना के कहर से बचने के लिए जी 6 देशो की आपात बैठक बुलाई। देश इससे निबटने के लिए तैयार हैंं। इसके उलट शिवपुरी जिले का प्रशासनिक अमला कोरोना को लेकर सतर्क नही हैं। इसका जीता जागता सबूत स्वंय प्रशासन ने दिया हैं।
आज सोमवार हैं और कलेक्टर शिवपुरी ने दिन भर प्रशासनिक गतिविधि संचालित करने कि लिए टीएल की बैठक ली। इस बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी इस शामिल हुए। इस बैठक में कोरोना के बचाव के लिए किसी भी अधिकारी ने सुरक्षा के उपाय नही किए।
यह फोटो आज की टीएल के हैं कलेक्टर सभागार में यह बैठक संपन्न हुई ओर पीआरओ आफिस से अखबारो के दफ्तरो मे मेल की गई। प्रशासन कोरोना वायरस की संक्रमणता से बचने के उपयो को लेकर प्रतिदिन प्रेसनोट रिलीज कर रहा हैं आज भी विद्यालयों में कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताये जायेंगे नामक शीर्षक से खबर भी प्रकाशन को भेजी हैं।
कुल मिलाकर कहने का सीधा-सीधा सा अर्थ हैं कि जब प्रशासन ने स्कूल,कॉलेज और 20 व्यक्ति के सभा तक पर रोक लगा दी हैं। प्रशासनिक अमला बचाव का प्रचार प्रसार कर रहा हैं लेकिन स्वयं उस पर अमल नही कर रहा हैं। इस फोटो में प्रशासनिक अधिकारी ने मास्क नही लगाया हैं।
कलेक्टर शिवपुरी दिन भर में कई आवेदन कई फायले ओर दास्तावेज हाथ में पकडती हैं,कलेक्ट्रेट में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था होने की कोई भी खबर अभी तक नही आई।