Radiant College: रक्तदान कर मनाया स्थापना दिवस, किया 40 यूनिट रक्तदान | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। हर साल की तरह इस साल भी रेडिएंट काॅलेज ने अपना स्थापना दिवस रक्त दान कर मनाया।जिला अस्पताल परिसर में काॅलेज ने एक रक्तदान शिविर लगाकर 40 यूनिट रक्त दान किया।इस महादान में काॅलेज के डायरेक्टर शाहिद खान,प्रबंधक अखलाक खान और टीचरों से लेकर अनेक छात्रों ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी की।

इस रक्त दान शिविर की उपयोगिता यह रही कि शिविर के दौरान अस्पताल में अचानक एक महिला को रक्त की जरूरत पड़ी।उनके रक्त ग्रुप से काॅलेज के डायरेक्टर शाहिद खान का रक्त ग्रुप मेल कर गया। तोउन्हेंतुरंत यह खून चढ़ा दियागया।

रक्त दान से पहले शिविर में छात्रों को 'रक्तदान' की अहमियत बतलाते हुए जिला मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. निसारअहमद ने कहा सीमा पर हमारे वीर जवान अपना खून बहाकर अपने देश और देशवासियों की हिफाजत कर रहे हैं, तो वहीं हम भी अपना रक्त दान कर लोगोें की जान बचा सकते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज से वी विष्णु गोयल ने कहा कि रक्त दान तो महादान है। इस महादान मेंहर एक व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज से वी अमित खण्डेलवाल ने कहा कि रक्त दानसे किसी प्रकार की कमजोरी नही आती एवं शरीर स्वस्थ बना रहता है। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र भटनागर ने किया तथा आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया।