माध्यमिक शिक्षा मंडल का 12वीं का पेपर NSUI नेता के व्हाटसएप से वायरल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के पेपरो का श्रीगणेश हुआ हैं आज सुबह 9 बजे से पूरे मप्र में पेपर शुरू हो चुका हैं। इसमे पेपर वायरल होने का क्रम भी शुरू हो गया। आज परिक्षा से लगभग 20 मिनिट पूर्व शहर के कोतवाली रोड पर पेपर देने आए छात्रो के झुंड खडे हुए थे।

हमारे संवाददाता ने जाकर देखा तो कुछ छात्रो के मोबाईलो में आज 12वीं क्लास का होने वाला हिन्दी का पेपर उनकी मोबाईलो की स्क्रीनो पर दिख रहा था। छात्र उसकी फटाफट ओटी और उसमें आए प्रशनो के हल रटने का प्रयास कर रहे थे। खबर चारो ओर वायरल हो गई कि आज का पेपर लीक होकर वायरल हो गया।

इसके बाद जब छात्र अपनी-अपनी परिक्षा सेंटरो में चले गए ओर सुबह 10 बजे कलेक्टर शिवपुरी अनुग्रह पी से इस मामले में बात की गई तो उन्होने कहा कि यह वायरल पेपर फैक हैं आज को जो पेपर आया हैं। उसमे एक भी प्रश्न आज के पेपर में नही आया हैं।

इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह पेपर फैंक हैंं उन्होने जिले के सभी परिक्षार्थियो से निवेदन किया हैं। ऐसे किसी भी पेपर पर विश्वास न करे अपनी पढाई पर ध्यान दे।

इस पूरे मामले में सबसे चौकाने वाली बात यह आई हैं। इस पेपर को किसी एनएसयूआई नेता संजय जैन गुना ने वायरल किया हैं। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के पाठको ने इस नंबर पर वायरल पेपर की स्क्रीन शॉर्ट बनाकर हमारे संवाददाता को भेजा हैं।