राशन की दुकानों पर नॉनवेज और आंगनवाड़ी में अंडा वितरण के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। केन्द्र सरकार द्वारा राशन की दुकानों पर मछली, मांस व चिकन वितरण तथा राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर अंडा वितरण के विरोध में रविवार को शाकाहार रैली निकाली गई। इस दौरान रैली की शक्ल में जैन समाज व अन्य समाजसेवी संस्थाओं के लोग ज्ञापन देने कलेक्टर के पास पहुंचे यहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार भूपेंद्रसिंह कुशवाह को सौंपा गया।

तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में महेंद्र जैन ने बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग विजन डाक्यूमेन्ट के तहत 1 अप्रैल से आगामी 15 वर्ष तक भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए निर्णय लिया गया है कि राशन की दुकानों पर अंडा, मांस, मछली एवं चिकन का वितरण सस्ते दामों पर किया जाएगा।

सरकार के इस गलत फैसले से गली-गली में मांसाहार की दुकानें खुल जाएंगे जिसकी वजह से अनेक बीमारियां पनपेंगी। पीडीएस प्रणाली में मांस विक्रय के कारण शाकाहारी लोगों को रोजगार छोड़ना पड़ेगा जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी।

ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार ने भी 1 अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण का निर्णय लेकर बच्चों को बचपन से ही मांसाहारी बनाकर उनका धर्मभ्रष्ट किया जाएगा। इन दोनों निर्णयों को अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने वापस नहीं लिया तो समस्त शाकाहार समाज सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा।