समाजिक कार्यकर्ता का मोबाईल गुम,देने वाले को उचित ईनाम | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शहर की समाजिक कार्यकर्ता ललिता शिवहरे का मोबाईल और पर्स नाई की बगिया सब्जी मंडी क्षेत्र में गुम हो गया है। समाजिक कार्यकर्ता ने अपील की हैं कि इस मोबाईल में इंम्पोटेड डाटा हैं देने वाले को उचित ईनाम दिया जाऐगा।

समाजिक महिला कार्यकर्ता ललिता शिवहरे निवासी गणेश पब्लिक स्कूल के पास झांसी तिराहा, बीते गुरूवार दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच में बडी सब्जी मंडी से सब्जी खरीद रही थी, सब्जी खरीदने के बाद वह आटो से अपने घर जा रही थी। जब वह राजेश्वरी मंदिर के सामने से गुजर रही थी तो उन्हें ख्याल आया कि उनका पर्स उनके पास नहीं है,आटो में भी पर्स को देखा लेकिन नहीं दिखा ।

जिसके बाद उन्होने आटो चालक से कहा की उनका पर्स सब्जी वाले के यहां रह गया होगा,जब उनने सब्जी वाले के यहां जाकर देखा तो वहां भी पर्स नहीं मिला। जब महिला ने अपने फोन पर कॉल किया तब तो डायलिंग हो रही थी, लेकिन कुछ देर बाद फोन बंद आने लगा।  

ललिता जी का कहना है कि अगर जिस किसी को भी उनका मोबाईल रीयलमी टूप्रो स्काई ब्लू कलर का मिलता है वह दिए गए नं. 9165507572 या 9131181481 पर संपर्क कर सकता है, साथ ही फोन वापस करने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।