चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर को 3 माह की जेल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। चोरी करने के इरादे से रात्रि ग्रह अतिचार करने के मामले में आरोपी भानु प्रताप पुत्र विरेंद्र लोधी निवासी ग्राम मानपुर को माननीय न्यायालय दिन 3 माह के सश्रम कारावास एवं 500 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया।

बीते रोज फरियादी विष्णु दत्त शर्मा अपने परिवार सहित खाना खाकर मकान में सो रहा था की रात करीब 1 बजे उसकी आंख खुली तो उसे आंगन में दो अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए।

फरियादी द्वारा चिल्लाने पर वे दोनों आरोपी छत पर भाग गए। फरियादी ने कमरे का गेट खोलना चाहा तो बाहर से कुंडी बंद थी। किराएदार से कुंडी खुलवा कर फरियादी ने छत पर जाकर देखा तो चोर आरोपी भानु प्रताप मकान के बाए तरफ पड़ा था, छत से कूदने के कारण आरोपी को चोट आई थी।

जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया लेकिन फरियादी द्वारा आरोपी के विरुद्ध पिछोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर सुनवाई कर माननीय न्यायालय ने आरोपी को रात्रि ग्रह अतिचार का दोषी पाते हुए उक्त सजा सुनाई मामले में पैरवी एडीपीओ शैलेंद्र कुमार शर्मा जी द्वारा की गई।