1 जनवरी को ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं मनाएगें अपना जन्मदिन, पढिए क्या है कारण

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आने बाली 1 जनवरी को पूरा देश नववर्ष के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही शिवपुरी अपने लोकप्रिय नेता पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार थी। परंतु इसी बीच खबर आई कि इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।

कांग्रेस के प्रबक्ता हरवीर रघुवंशी ने बताया है कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार के एक सदस्य जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा को खो दिया है। जिसके चलते परिवार के एक सदस्य के निधन के शोक के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना जन्मदिन नहीं मनाएगे। यहां बता दे कि प्रतिवर्ष उनके जन्मदिन पर शिवपुरी में उनके चहेते नेता धूमधाम से कई कार्यक्रम आयोजित कर उनका जन्मदिन मनाते रहे है।