शिवपुरी के खिलाडियों ने फिर फहराया परचम, 8 खिलाडियों का ऑल इंडिया जूडो टूर्नामेंट के लिए चयन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शारीरिक शिक्षा विभाग जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा संभाग स्तरीय बालक/बालिका जूड़ो प्रतियोगिता का आयोजन 07 नवम्बर को क्रीड़ा प्रागंण में किया गया जिसमें जिले से 10 बालक/बालिका खिलाड़ियों ने भागीदारी की और अपने खेल में जौहर दिखाते हुये 3 बालक और 5 बालिका खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्थान प्राप्त खिलाड़ियों के नाम - कु. रश्मि तोमर-52 किग्रा. प्रथम स्थान, कु. दीपा जाटव -48किग्रा. प्रथम स्थान, कु. निकिता कुशवाह-44किग्रा. प्रथम स्थान, कु. निधि कुशवाह-57किग्रा. प्रथम स्थान, कु. आज्ञा राठौर-70किग्रा. प्रथम स्थान,पंकज जाटव-56किग्रा. प्रथम स्थान, अमन सिंह-60किग्रा. प्रथम स्थान, नितिन मौर्य-66 किग्रा. प्रथम स्थान, हर्ष अग्रवाल-81 किग्रा. द्वितीय स्थान, सुमन शर्मा-63किग्रा. तृतीय स्थान।

सभी प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में एन.आई.एस. जूड़ो प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे हैं और बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी आगामी माह में होने वाली आॅल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भागीदारी करेगें।  
G-W2F7VGPV5M