कोलारस पुलिस ने पकडी टांग, 4 आरोपी हिरासत में शेष भाग गए

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा तिराहे से आ रही है। जहां आज कोलारस पुलिस ने एक जुए के फड पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। उक्त जुआ क्षेत्र में टांग के नाम से संचालित किया जा रहा था। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार आरोपीयों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार आज कोलारस पुलिस को सूचना मिली कि देहरदा तिराहे के पास सिद्ध बाबा मंदिर के पास देहरदा गणेश में कुछ लोग टांग खेल रहे है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 आरोपीयों को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान लगभग 5 लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इन आरोपीयों के कब्जे से ताश की गड्डी सहित लगभग 21 हजार 500 रूपए जप्त कर कार्यवाही की जद में लिया है।

पकडे गए आरोपीयों में चरण सिह पुत्र उधम सिह जाटव उम्र 32 साल देहरदा गणेश,शिवचरण पुत्र दयाचंद्र जाटव उम्र 28 साल निवासी देहरदा गणेश,रामकिशन पुत्र कमलसिह परिहार उम्र 30 साल निवासी ग्राम छपरा जिला अशोकनगर,मनोज पुत्र उधम सिंह जाटव उम्र 24 साल निवासी देहरदा गणेश है। इन आरोपीयों ने पुलिस ने तास की गड्डी सहित 21 हजार 500 जप्त किए है।