कार्या उपस्वास्थ्य केन्द्र में तोडफ़ोड, महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ बदतमीजी | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कार्या में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक महिला कर्मी के साथ गांव के रहने वाले आरोपी जनकपुरी गोस्वामी ने अभद्रता कर स्वास्थ्य केंद्र में तोडफ़ोड़ कर दी और पीडि़ता को जान से मारने की  धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 353, 332, 427, 294, 506 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार द्रोपदी पत्नि गिर्राज शर्मा उम्र 61 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी शिवपुरी कार्या उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं जहां बीते रोज श्रीमति शर्मा स्वास्थ्य केंद्र में बैठी हुई थी उसी समय गांव का रहने वाला आरोपी जनकपुरी गोस्वामी वहां आया और उसने बिना किसी बात के पीडि़ता के साथ गाली गलौच शुरू कर दी और स्वास्थ्य केंद्र में रखे सामान को तोड़ दिया। जब पीडि़ता ने आरोपी से ऐसा करने का कारण पूछा तो आरोपी ने उसे जान से मारने की  धमकी दी और वहां से भाग गया।
G-W2F7VGPV5M