बीए की छात्रा: शादी की बात चल रही थी, आधी रात फांसी के फंदे पर लटक गई | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाने से आ रही हैं कि थाने अतंर्गत आने वाली पिछोर नगर की राजा महादेव कॉलानी मं रहने वाली एक बीए की स्टूडेंट ने आधी रात अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटक गई। जिससे उसकी मौत हो गई,आत्महत्या के कारणो का अभी खुलासा नही हो पाया हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक पिंकी पुत्री प्रवेंद्र लोधी निवासी राजा महादेव पिछोर ने रात में फांसी लगा ली। पुलिस पूछताछ में परिजन ने बताया कि रविवार रात 10 बजे खाना खाकर सभी सो गए। पिंकी अपनी मां रेखा और भाई राहुल के साथ कमरे में सो रही थी। रात करीब 2.30 बजे मां रेखा की नींद खुली तो पिंकी कमरे में नहीं थी।

घर के दूसरे कमरे के गेट खुले देखकर पहुंची तो पिंकी कुंदे पर दुपट्टे से बनाए फांसी के फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी, पुलिस रात 3 बजे घटना स्थल पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि मृतिका की शादी को लेकर बातचीत चल रही थी। छात्रा करैरा के कॉलेज से बीए कर रही थी।