कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां बीते रोज एक नाबालिग किशोरी के घर में घुसकर आरोपी ने रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को लेकर थाने आई। जहां पुलिस ने किशोरी का मेडीकल कराकर आरोपी के खिलाफ रेप सहित पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ढीमर मोहल्ले में निवासरत एक 16 वर्षीय किशोरी अपने घर में अकेली थी। पूरा परिवार किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। तभी आरोपी कल्लू ढीमर और रामपाल आ गए। कल्लू ने रामपाल को घर के बाहर रखबाली करने की कहा और वह अंदर चला गया। जहां जाकर आरोपी ने किशोरी के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी को किशोरी पहले से जानती थी। जिसपर आज किशोरी ने आरोपी को बुला लिया था। आरोपी अपने दोस्त को लेकर आया था। तभी मोहल्ले में से किसी ने उक्त आरोपी को घर में घुसते देख लिया। जिसपर वह चिल्लाया और पूरा मोहल्ला एकत्रित हो गया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
