ग्राम पंचायत कुटवारा: तालाब के जीर्णोद्धार के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा | BADARWAS, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
बदरवास। जिले के बदरवास जनपद के ग्राम पंचायत कुटवारा मैं तालाब के जीर्णोद्धार में एक भी मजदूर को काम नहीं मिला लेकिन सरपंच सचिव ने उपयंत्री से फर्जी मूल्यांकन करा कर मजदूरों के फर्जी मास्टर भरकर 437580 रु निकाल कर राशि हड़प ली ग्रामीणों ने बताया कि मात्र 4 दिन 15 मजदूरों को बेस्ट बीयर बनाने के लिए काम दिया गया था ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच सचिव ने जेसीबी एवं ट्रैक्टरों से काम कराया है और मजदूरों के नाम पर फर्जी मास्टर भरकर राशि निकाली है।

इसके अलावा जिस जगह तालाब बनाया है वहां कोई शासकीय भूमि नहीं है और बरसात का पानी रुकता ही नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुटवारा मैं तालाब जीर्णोद्धार के लिए शासन की ओर से वर्ष 2017 18 में 972000 रु का तालाब जीर्णोद्धार कार्य स्वीकृत हुआ था जिसमें सरपंच एवं सचिव ने निजी खेतों की जमीन पर जेसीबी मशीनों से 4 दिन में काम लगा कर खेत की मेड पर मिट्टी समेट कर एवं घटिया बेस्ट बेयर बनाकर 7 लाख 84307रु की राशि निकालकर डकार लिए गएद्य मशीनों से काम कराने के बाद सरपंच सचिव ने फर्जी मास्टर भरकर 437580 निकाल लिए इसके अलावा मैटेरियल पर 305690रु निकाल लिये है। ग्रामीणों ने तालाब जीर्णोद्धार की जांच की मांग जिला प्रशासन से की है।
G-W2F7VGPV5M