शिवपुरी। शहर के प्रसिद्ध स्कुल गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा कुमारी आयुषी भार्गव पुत्री श्री देवेंद्र कुमार भार्गव निवासी वार्ड क्रमांक 17 तुलसी नगर कॉलोनी झांसी तिराहा ने हाल में घोषित हुए रिज्ल्ट में 80% अंक लाकर न केवल अपने माता पिता का नाम बल्कि जिले भर का नाम रोशन किया बातचीत के दौरान आयुषी भार्गव ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों और दोस्तों को देती है