SHIVPURI NEWS - जीवन भर शिक्षादान अब मृत्यु उपरांत शिक्षा के लिए कर दी शिक्षक ने अपनी देहदान

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिक्षा विभाग से रिटायर 70 साल के शिक्षक ने एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई के लिए अपनी देहदान कर दी है। मेडिकल कॉलेज में फार्म भरकर आवेदन किया। जीएमसी ने देहदान की लिखित प्रक्रिया पूरी करा ली है। रिटायर शिक्षक को प्रमाण पत्र भी दे दिया है। देहदान के लिए बेटी व भांजे ने हस्ताक्षर किए हैं।

गौतम बिहार कॉलोनी शिवपुरी निवासी रिटायर शिक्षक वनमाली शर्मा (70) पुत्र स्व. प्रेम नारायण शर्मा निवासी गौतम बिहार कॉलोनी शिवपुरी ने शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में देहदान कर दी है। वनमाली शर्मा बताते हैं कि मैंने साल 1975 में बायोलॉजी से बीएससी की पढ़ाई की है। इसी के चलते देहदान की सोच थी। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में पढ़ने वाले बच्चे ठीक से पढ़ाई कर सकें। मेरा शरीर जलाने की बजाय सदुपयोग हो।

शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज खुलने पर देहदान करने के लिए परिवार में बेटों से बातचीत की। पटवारी और इंजीनियर दोनों बेटे इसके लिए राजी नहीं हो रहे थे। ग्वालियर में साइंस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बेटी अर्चना शर्मा और भांजे आशुतोष ने देहदान के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। वनमाली बताते हैं कि उन्होंने शिक्षा विभाग के अलावा आरएसएस के प्रथम वर्ग शिक्षक संघ की आयु 50 साल है। 15 साल तक तहसील कार्यवाहक रहे। मूलतः सिरसौद के रहने वाले हैं।