शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र में स्थित अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम के 10 गेट आज बुधवार को आज सुबह 10.30 बजे खोल दिए गए है। डेम के 10 गेट खोले जाने के कारण नरवर के नीचे स्थित गांव में बाढ़ का खतरा बढ गया है। इस कारण ने बीती रात प्रशासन की टीम ने सिंध नदी के किनारे लगे गांव मड़ीखेड़ा, धमकन, पचपेड़िया, कल्याणपुर, नानकपुर, सुल्तानपुर, पवा में रेड अलर्ट जारी कर दिया था वही गांव के नदी किनारे खेतों पर रहने वाले लोगों को वहां से हटा दिया हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े दस बजे मडीखेडा डैम के गेट क्रमांक 2,3,4,5,6,7,8,9 को खोल दिया गया है इन गेटो को 6 मीटर की उंचाई तक खोला गया है वही गेट नंबर 1 और 10 को 4 मीटर की ऊंचाई तक ओपन किया गया है कुल मिलाकर 56 मीटर से सिंध नदी 6286.77 Cumecs से सिंध नदी डैम के गेटो से कूद रही है।
मडीखेडा डैम प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल 6286.77 Cumecs पानी छोडा जा रहा है वर्तमान समय में अटल सागर डेम का वाटर लेवल 343.75 मीटर है और डेम का कुल भराव क्षमता 346.25 हैं। अगर सिंध की रफ्तार में कमी नहीं आती है तो डैम के गेटो की ऊंचाई अधिक बढ़ाई जा सकती है और 8 हजार Cumecs पानी छोडा जा सकता है जिसे मडीखेडा पावर डेम के पास स्थित नरवर सतनवाड़ा मार्ग का मुगल पुल डूब सकता है।