रिंकू तोमर शिवपुरी। शिवपुरी शहर से लगे हुए ग्राम सतेरिया में मंगलवार की रात्रि में हुए रावत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में अवैध रूप से पैसों की वसूली कर रहे किन्नरों का रावत समाज ने बहिष्कार कर दिया,बताया कि मनमानी ढंग से कर रहे थे वर पक्ष से नेक की मांग कर रहे थे,जिस पर समाज के जागरूक नागरिकों ने किन्नरों को गलत तरीके से न्यौछावर की मांग को लेकर आपस में मुहवाद हो गया जिसके बाद उन्होंने किन्नरों को इस प्रकार की लूट के लिए दोषी बताते हुए उनकी मांग के अनुसार नेक नही दिया और उन्हें बिना नेक दिए ही बिदा कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सतेरिया में हुए रावत समाज के सम्मेलन में अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहे किन्नर रात में आये और वर पक्ष के लोगों को जबरदस्ती परेशान कर मनमाने तरीके से न्यौछावर लेने की मांग करने लगे। जिस पर रावत समाज के लोगों ने आपत्ति व्यक्त की,और किन्नरों से कहने लगे न्यौछावर लेने के लिए आपको वर पक्ष के घर जाना चाहिए यह रावत समाज का सामूहिक कार्यक्रम हैं,यहां पर सामूहिक रूप से न्यौछावर किया जायेगा।
प्रत्येक वर पक्ष की तरफ से अलग-अलग न्यौछावर नहीं दिया जाएगा,जिस पर किन्नर सामूहिक कार्यक्रम में अभद्रता करने लगे। जिससे नाराज रावत समाज के लोगों ने किन्नरों को बहिष्कार करते हुए नाराजगी जाहिर की और इस प्रकार की किन्नरों के द्वारा वर पक्ष से की जाने वाली लूट को गलत बताया, और कार्यक्रम से किन्नरों को अपनी मर्जी से न्यौछावर देकर विदा किया।
जिस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मवीर रावत जी एवं वहां पर मौजूद समाज के जागरूक नागरिक मास्टर बालू राम रावत जी के द्वारा बताया किे यदि वर पक्ष वाले इतने ही सक्षम होते तो इस प्रकार सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह नहीं करते,कहीं भी किसी भी मैरिज गार्डन को बुक कर बहुत अच्छी और खर्चीली शादी करते और अपनी मर्जी के अनुसार न्यौछावर देते, लेकिन यह एक समाज सुधार का कार्य हैं,और इस समाज सुधार के कार्य में समाज के सामने किसी भी प्रकार से लूटने का कार्य समाज नहीं करेगी। और ना ही इन किन्नरों के द्वारा समाज के व्यक्तियों को परेशानियों का सामना नहीं करने देंगे।
जबरन वसूली और अभद्र व्यवहार की शिकायत
बीते दिनो कोलारस में समाजसेवी और अग्रवाल समाज अध्यक्ष महावीर जैन ने 10 फरवरी 2025 को आयोजित जनसुनवाई शिविर में किन्नर समुदाय द्वारा की जा रही जबरन वसूली और अभद्र व्यवहार की शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि लड़का होने पर 50 हजार रुपये और सोने की अंगूठी और शादी में एक लाख रुपये की मांग की जाती है। मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज और धमकी दी जाती है, जिससे आमजन विशेषकर गरीब वर्ग परेशान है।
बैठक कर किन्नरों को दी समझाइश
इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सिंधिया ने तत्काल जिला प्रशासन को जांच के निर्देश दिए। एसडीओपी कोलारस विजय यादव को जांच सौंपी गई। थाने में इस मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी, लेकिन जनता की परेशानी को समझते हुए पुलिस ने किन्नर समुदाय के साथ बैठक कर उन्हें समझाइश दी और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी।