शिवपुरी। शिवपुरी के डॉ. पीयूष गुप्ता ने NEET-SS (National Eligibility cum Entrance Test - Super Speciality) परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया है। यह परीक्षा मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाती है। डॉ गुप्ता का कहना है कि वह कार्डियोलॉजी से अपनी सुपर स्पेशलिस्ट डिग्री करना चाहते है क्यो शिवपुरी जिले में एक भी कार्डियोलॉजी डॉक्टर नहीं है वह अपनी मातृभूमि के लोगो की सेवा करना चाहते है,संभवत:उन्है आशा है कि इसी विषय पर उन्हें कॉलेज मिल लाऐगा।
शिवपुरी की शंकर कॉलोनी में निवास करने वाले डॉ पीयूष गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता ने अपनी स्कूली शिक्षा गुरु नानक और हैप्पी डेज स्कूल से की है। पीयूष ने बताया कि उनका बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था इसलिए सन 2013 में नीट का एग्जाम दिया था,इस एक्जाम के बाद पीयूष गुप्ता ने एमजीएम कॉलेज इंदौर से अपनी एमबीबीएस की पढाई की थी।
डॉ गुप्ता ने शिवपुरी समाचार डॉम से बातचीत करते हुए कहा 2020 नीट PG को क्रेकआउट किया और MD (मेडिसिन) MGM मेडिकल कॉलेज से की थी। एक साल तक शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में एसआर शिप की है। इस साल के NEET-SS के एग्जाम को पास किया है। अब उनको कार्डियोलॉजी से अपनी सपुर स्पेशलिस्ट डिग्री करनी है।