SHIVPURI NEWS - ब्राह्मण समाज ने अकेले विश्व का नहीं वरन ब्रह्मांड का विकास किया है, ज्योतिरादित्य सिंधिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी ब्राह्मण समाज ने अकेले विश्व का नहीं वरन ब्रह्मांड का विकास किया। चाहे ऋषि दधीचि हो यह अन्य महापुरुष भगवान परशुराम ने तो एक हाथ में तलवार और दूसरे में फरसा लेकर बताया कि धर्म की रक्षा भी करना आवश्यक है, और वक्त आए तो असुरों का संहार करना भी आवश्यक है। इसलिए ब्राह्मण समाज सदैव से हम सबके लिए आदर्श का रास्ता दिखाने वाली समाज रही है। मंगलवार रात 9:30 बजे शुरू हुए इस होली मिलन समारोह में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए।

उन्होंने सनातनी संस्कृति का हवाला देकर कहा कि ब्राह्मण समाज सनातनी रही है और सनातनी ही रहेगी नरोत्तम मिश्रा ने तो यहां तक कहा कि चुनाव समिति की बैठक में चर्चा भी आई की सिंधिया जी को कहां से लड़ाया जाए तो ग्वालियर, मुरैना, भोपाल, इंदौर, मालवा क्षेत्र से लोगों ने उनके नाम को रखा, लेकिन जब गुना शिवपुरी की बारी आई तो सिंधिया बोले- यहां मेरे प्राण बसते हैं, इसलिए यही से चुनाव लड़ूंगाl इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी आयोजन में शामिल हुए, और उन्होंने ब्राह्मण समाज का इतिहास और वर्तमान की आवश्यकता पर अपना उद्बोधन दिया। आयोजन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने भी अपनी बात रखी।