SHIVPURI NEWS - रन्नौद के डिप्टी रेंजर ओर पार्षद के 5 लाख के लेन देन का आडियो वायरल, पढिए मामला

Bhopal Samachar

नरेन्द्र जैन खनियाधाना। शिवपुरी जिले में वन विभाग में प्लांटेशन के नाम पर कैसे भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसका जिंदा सबूत शिवपुरी की सोशल पर वायरल हुए आडियो से मिल रहा है। मामला रन्नौद के सब-रेंज से जुड़ा है। खनियाधाना निकाय के पार्षद का कहना है सब रेजंर ने काम करा लिया लेकिन भुगतान नहीं कर रहा है,मेरे और लेबर के खाते में पेमेंट आना था लेकिन स्वयं के खाते में भुगतान करा लिया है।
खनियाधाना

खनियाधाना निकाय के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद मनीराम अहिरवार ने बताया कि उसने रन्नौद सब-रेज के टीला में प्लांटेशन की बाउंड्री का निर्माण किया था। इसका मेरा भुगतान 5 लाख रुपए के आसपास बना था। आज बाउंड्री वाल के निर्माण को 6 महिने हो चुके है लेकिन डिप्टी रेंजर ने मेरा भुगतान नहीं किया है।

पार्षद का कहना है कि लगातार कॉल करके में डिप्टी रेंजर से अपना भुगतान मांग रहा हूं लेकिन आज कल करके 6 माह निकाल दिए है। बेटी की शादी है उसमें पैसा लग रहा था लेकिन डिप्टी रेंजर पेमेंट नहीं दे रहे है। इस मामले को लेकर पार्षद ने अब डिप्टी रेंजर और अपने बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिए है। 
G-W2F7VGPV5M