SHIVPURI NEWS - रेलवे स्टेशन वाली सीसी सड़क की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव , CMO ने ठेकेदार पवन शिवहरे का भुगतान रोका

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आचार संहिता लगने से पहले वार्ड क्रमांक 07 में बनी रेलवे स्टेशन से लेकर पुलिस लाइन तक की सड़क गुणवत्ता में फेल हो गई। अभी सड़क का भुगतान ठेकेदार की लापरवाही के चलते नगर पालिका ने रोक दिया है जिसके चलते 12:50 लाख का भुगतान अब इस सीसी सड़क का ठेकेदार को नहीं होगा।

नगर पालिका सीएमओ केशव सिंह सगर ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 में 12:30 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क बनी थी, जिसका 28 दिन बाद गुणवत्ता परीक्षण कराया तो जो सतनवाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज से रिपोर्ट आयी है उसमें न्यूनतम गुणवत्ता 26 अनुपात की सड़क की यह सड़क 10 सैंपल में कहीं 12:14: 16 की पाई गई।

जिससे इस सड़क पर भारी वाहन निकले तो यह क्षतिग्रस्त हो जाएगी। ऐसे में इस लापरवाही पर सीएमओ केशव सिंह सगर ने ठेकेदार की 12:50 लाख रुपए की राशि रोक दी और उन्होंने इस तरह के काम करने पर ठेकेदार को अब भविष्य में काम न देने की बात कही। उनका कहना है कि निर्भीक इंटरप्राइजेज के ठेकेदार पवन शिवहरे द्वारा यह सड़क निर्माण कार्य कराया गया। जो गुणवत्ता विहीन निकला।