बैराड। शिवपुरी के बैराड़ में मोबाइल दुकान संचालक ने एसपी ऑफिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
फरियादी रघुराज ने कहा- उसकी दुकान पर एक युवक आया। उसने ऑनलाइन 66 हजार रुपए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में डलवा लिए। उसने नकद पैसे देने का आश्वासन दिया, लेकिन वह फोन पर बात करते हुए दुकान से निकल गया और पैसे भी नहीं दिए। अब उससे पैसों मांग रहे है तो उसके परिवार के लोग धमकी दे रहे हैं।
फरियादी रघुराज पुरी पिता रमेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि मैं माता रोड पर रघुराज मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान चलाता हूं। मेरी दुकान पर कुसमानी गांव का धीरज पिता राकेश शर्मा आया। धीरज ने अन्य खाते में 66 हजार रुपए डलवा लिए। इसके बाद दीपक चकमा देकर दुकान से निकल गया। दीपक पैसे देने में आनाकानी कर रहा है। दीपक और उसकी मां मुझे धमका रही है।
फरियादी रघुराज ने कहा- उसकी दुकान पर एक युवक आया। उसने ऑनलाइन 66 हजार रुपए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में डलवा लिए। उसने नकद पैसे देने का आश्वासन दिया, लेकिन वह फोन पर बात करते हुए दुकान से निकल गया और पैसे भी नहीं दिए। अब उससे पैसों मांग रहे है तो उसके परिवार के लोग धमकी दे रहे हैं।
फरियादी रघुराज पुरी पिता रमेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि मैं माता रोड पर रघुराज मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान चलाता हूं। मेरी दुकान पर कुसमानी गांव का धीरज पिता राकेश शर्मा आया। धीरज ने अन्य खाते में 66 हजार रुपए डलवा लिए। इसके बाद दीपक चकमा देकर दुकान से निकल गया। दीपक पैसे देने में आनाकानी कर रहा है। दीपक और उसकी मां मुझे धमका रही है।