SHIVPURI NEWS- फिजिकल क्षेत्र में युवक की शादी नहीं हो रही थी, शराब पीकर फांसी पर झूल गया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र के करौंदी कॉलोनी एक 40 वर्षीय युवक लखन पुत्र फौजी कुशवाह ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार-सोमवार की रात की।

उस समय वह अपनी माँ के साथ घर में था और रात में उसने शराब पी ली थी इसके बाद वह फांसी पर लटक गया जिसकी लाश रात में उसकी माँ ने देखी तो आसपड़ौस के लोगों को घटना के बारे में बताया और फिर पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारा और उसे पीएम हाउस भेज दिया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि लखन ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया जाता है कि मृतक अविवाहित था और वह अपनी बूढ़ी माँ के साथ घर में रहता था। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।