विवाहिता को रात के समय घर से बहार खीचकर किया बलात्कार:पति गया था रिश्तेदारी में- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछेार अनुविभाग में आने वाले भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है कि भौंती थाना क्षेत्र में निवास करने वाली विवाहिता का गांव के युवक ने बलात्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय अपनी 8 साल की बच्ची के साथ घर पर अकेली थी। पुलिस ने इस मामले में बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।

विवाहिता का आरोप है कि पति रिश्तेदारी में बपावली गांव चले गए थे और मैं घर पर आठ साल की बच्ची के संग थी। रविवार की रात करीब 10 बजे सुरेंद्र लोधी और उमेश लोधी निवासी हिम्मतपुर खोड़ आए और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला तो दोनों खींचकर बाहर ले गए, नीचे खड़े हेमंत लोधी ने मेरा बलात्कार कर किया और बांय हाथ के कंधे में दांतों से काट खाया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।