मौसम का बदला मिजाज: किसानो की सेहत पर 50% का नुकसान, तेज हवा और ओले

Bhopal Samachar

नरवर। खबर जिले के नरवर क्षेत्र से आ रही हैं जहां मौसम का अचानक मिजाज बदल गया हैंं इस कारण किसानो की सेहत पर बुरा असर पडा हैं। मौसम की करवट के कारण जिले के नरवर-मगरौनी कस्बे से सटे 20 गांव में रविवार को ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान हुआ है।

इस दौरान गांव में फसल कितनी चौपट हुई इसका अंदाजा तो सुबह निरीक्षण के बाद लगेगा। लेकिन किसानों ने अपने हाथ में घर और आसपास गिरे ओलों को दिखाकर बताया कि 15 मिनट तेज ओला बारिश से यहां फसल बिछ गई है।

नरवर-मगरौनी बेल्ट के पनघटा, देवरी कला, चकरामपुर, पोहा, नारायणपुर, डोंगरपुर सहित आसपास के गांव में ओलावृष्टि की सूचना है। इसके साथ मगरौनी और नरवर में भी रविवार रात 8.45 बजे बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है।

उधर पिछोर में रविवार की रात गरजना के साथ हुई बारिश से ग्राम खोड़, गणेशखेड़ा, माचमौर, वीरा, नयाखेड़ा, मायापुर, राजापुर के किसानों ने बताया कि हमारी फसलों में लगभग 25 से 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है।

किसान रामेश्वर पुत्र अजबसिंह लोधी नयागांव, मुकेश पुत्र हम्मेर सिंह लोधी नयाखेड़ा, रामश्री पाल, रामचरण जाटव, हरदास जाटव, कैलाश निवासी खोड़ ने बताया कि हमारी आधी से ज्यादा फसल बारिश और आंधी के कारण खराब हो चुकी है। दिनारा के हिम्मतपुर कस्बे से लगे हुए गांव मसूदा, सुजावनी, बदरखा, मोटा, बालूसा, राधापुर सहित हिम्मतपुर आदि ग्रामों में 50 फीसदी फसल नष्ट हो गई है।