पिछोर विधानसभा के ग्राम भौंती में एक युवक ने मूर्ति तोड़ दी थी। इसे लेकर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी और भाजपा नेता प्रीतम सिंह की फेसबुक आईडी से की गई टिप्पणी पर कांग्रेसी भड़क गए हैं।
कांग्रेसियों ने भाजपा नेता लोधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। फेसबुक पर कमेंट किया गया था कि पिछोर विधायक केपी सिंह के इशारे पर उसका खास समर्थक दंगे कराने की फिराक में था ताकि पिछोर में माहौल को गंदा कर सके और भाजपा के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज हो सके।
इस कमेंट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेसियों का आरोप है कि भाजपा नेता हमारे विधायक की छवि को खराब कराना चाहते हैं और उनके खिलाफ फेसबुक पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।