फुटपाथ पर सजा रखी रेत गिट्टी के फड, राहगीर परेशान, प्रशासन का नहीं है ध्यान | kolaras News

Bhopal Samachar
संजय चिड़ार/कोलारस। खबर जिले के कोलारस क्षेत्र से आ रही है। जहां सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर चल रहे ईट, रेत, गिट्टी, बजरी, महुअर, भासुआ आदि के फड़ अब आम लोगों तथा  राहगीरों की परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। फड़ संचालकों ने मार्ग के दोनों ओर के फुटपाथ को पूरी तरह से घेर लिया है।

जिससे राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही है। खास बात यह है कि मार्ग पर अवैध रूप से चल रहे इन फड़  संचालकों के खिलाफ लंबे समय से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि जिम्मेदार राजस्व अधिकारी का इस मार्ग से रोजाना  आना जाना होता है।

विदित हो कि हाइवे पर न्यू होटल फूलराज से लेकर मानीपुरा तथा रघुवंशी पेट्रोल पंप के बीच ईट, रेत, गिट्टी, बजरी के करीब 15 फड़ संचालित हो रहे हैं जिनके संचालकों ने पूरी तरह से फुटपाथ को घेर लिया। हाईवे किनारे रेत, ईंट, बजरी आदि का विक्रय कर रहे कई  दुकानदारों के पास रजिस्ट्रेशन तक नहीं है।

वहीं कई दुकानदारों द्वारा बिना रॉयल्टी के माल की खरीद फरोख्त का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है। राजस्व कर्मचारियों की सांठगांठ से चल रहे इन फड़ो पर हर रोज बिना रायल्टी के भारी मात्रा खनिज आता है जिसे बाद में ऊंची कीमत में विक्रय किया जा रहा है।