बदरवास में चली प्रशासन की थ्री डी, हटाए रोड से अतिक्रमण | badarwas news

Bhopal Samachar

मोनू यादव
बदरवास। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास से आ रही है। जहां आज प्रशासन ने रोड किनारे अतिक्रमण जमाए बैठे अतिक्रमण कारीयों पर प्रशासन ने कार्यवाही की है। जहां हाइवे पर दुकानों के बाहर लगे टीनसेड सहित चबूतरों को प्रशासन ने तोडा। यहां बता दे कि बदरवास में उक्त कार्यवाही के दौरान रोड के 35 फिट तक अतिक्रमण हटाए है। जबकि कोलारस में 50 फिट तक अतिक्रमण हटाया।

बताया जा रहा है कि आज बदरवास तहसीलदाद दिव्यदर्शन शर्मा,नगर परिषद सीएमओ मिनी अग्रवाल और टीआई मनीष शर्मा की टीम ने बदरवास में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही है। जिसके चलते आज बदरवास में रोड किनारे से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए। इस दौरान पूरे जिले में चर्चा का विषय रहा कि यह क्षेत्र नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव का क्षेत्र है। जिसके चलते प्रशासन को डर हैै कि अगर कुछ भी गलत हुआ तो वह धरने पर बैठ जाते है। जिसके चलते प्रशासन ने यहां कार्यवाही के दौरान लोगों पर आखेंं टेडी नहीं की।