बैराड में दो बाईको की आमने सामने भिंडत,दरौगा सहित तीन घायल | Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बैराड तालाब के पास घाटी से आ रही है। जहां आज दो बाइक आमने सामने भिडंत मैं तीन घायल पुलिस स्टेशन बैराड के अंतर्गत बैराड़ तालाब वाली घाटी में दो बाइक सवारों की आमने सामने से भिंडत हो गई। इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उपस्वास्थ्य केन्र्द बैराड में भर्ती कराया। जहां तीनों की गंभीर हालात होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार संजय जाट बैराड़ से नया गांव अपनी बाईक से जा रहा था एवं दरोगा ओढ टोड़ा गांव तरफ से आ रहा था दोनों की बाइक आमने सामने भिड गई जिससे घायल होकर घटनास्थल पर पड़े रहे । पुलिस को सूचना मिलने पर 108 से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आ गए। इस हादसे में दरोगा ओढ,संजय जाट और कमलू ओढ घायल हो गए है। जिनका इलाज चल रहा है।