युवक पर किया कट्टे से फायर, बाल-बाल बचा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। करैरा के ग्राम रौनिजा में कल शाम चार आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर एक युवक के साथ गाली गालौच की और उस पर एक आरोपी ने जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया जिससे वह बाल बाल बच गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में पीडि़त थाने पहुंचा और उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 336, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रामगोपाल पुत्र संतोष सिंह रावत निवासी रौनिजा रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे मनोज शर्मा के खेत पर था तभी आरोपी कल्लू रावत, छाटू रावत, छत्रपाल सिंह रावत और राहुल रावत निवासी भरसूला वहां आए जिन्होंंने पुरानी रंजिश के चलते रामगोपाल से गाली गलौच शुरू कर दी।

जब उसने आरोपियों को गाली देने से रोका तो एक आरोपी ने कट्टे से उसके ऊपर फायर कर दिया। जिससे वह बाल बाल बच गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिन्हें देखकर आरोपी फरियादी को धमकी देकर भाग निकले।