धमधोली पंचायत भ्रष्टाचार की चपेट में, JCB द्वारा घटिया नाली निर्माण कार्य-ग्रामीण क्रोधित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले की नरवर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत धमधोली में सरपंच अशोक कोली, सचिव सुखदेव सिंह रावत और रोजगार सहायक हनुमंत सिंह रावत पर मनमाने ढंग से अवैध कार्य कराने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में घटिया निर्माण कार्य कराकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।

जेसीबी से हो रहा नाली निर्माण, मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में एक पक्की नाली का निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है, जबकि ग्राम पंचायतों में मशीनों से काम करने का प्रावधान नहीं है. सरकार की मंशा है कि ऐसे कार्य मजदूरों द्वारा किए जाएं ताकि गरीब लोगों को रोज़ी-रोटी मिल सके। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस नाली निर्माण के लिए राशि सरपंच और सचिव द्वारा बहुत पहले ही निकाली जा चुकी थी, लेकिन धरातल पर काम नहीं हुआ था।

शिकायत के बाद आनन-फानन में काम शुरू, रिश्वतखोरी के भी आरोप
ग्रामीणों की शिकायत के बाद सरपंच और सचिव ने आनन-फानन में मशीनों से नाली का निर्माण कार्य शुरू करवाया. ग्रामीण किसान धर्मेंद्र चौबे ने आरोप लगाया है कि सरपंच और सचिव द्वारा शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना और खेत तालाब जैसे कामों के लिए रिश्वत ली जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि कई चेक डैम भी घटिया सामग्री से बनाए गए हैं, जिनकी जांच होने पर बड़े घोटाले सामने आ सकते हैं।

शिकायत करने वालों को धमकी
ग्रामीणों ने बताया कि अगर कोई पंचायत की शिकायत करता है तो सरपंच और सचिव उसे पर झूठी कार्रवाई कर जेल भेजने की धमकी भी देते हैं. सभी ग्रामीणों ने शासन से धमधोली पंचायत के सभी कार्यों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है, ताकि इसमें हुए बड़े घोटालों का पर्दाफाश हो सके।