कूटरचना: महावीर उद्योग‎ के मालिक ने की महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज की शिकायत, मामला दर्ज - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी‎ शिवपुरी शहर में संचालित प्राइवेट‎ फार्म के नाम से दूसरी ई-मेल‎ आईडी व लेटर पैड छपवा कर अन्य‎ फर्म के खिलाफ शिकायत का‎ मामला सामने आया है। फर्म‎ संचालित करने वाले युवक ने सिटी‎ कोतवाली पुलिस थाने में केस दर्ज‎ कराया है।‎

फरियादी अमित जैन महावीर‎ नगर पुराने बस स्टैंड के पीछे‎ शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि‎ उसका गवर्नमेंट क्लोथिंग सप्लाई का‎ काम है। उसकी फर्म महावीर उद्योग‎ की प्रोपराइटर मां ममता जैन हैंं।‎ उक्त मां के नाम से रजिस्टर्ड फर्म‎ का संचालन वह स्वयं करते हैं। 15‎ मई 2021 को सीआरपीएफ का‎ मेल से पत्र मिला।

जिससे पता‎ चला कि अन्य किसी मेल आईडी‎ से हमारी फर्म का लेटर पैड पर‎ दूसरी फर्म की शिकायत की गई है।‎ यह शिकायत श्रीनगर सीआरपीएफ‎ ग्रुप केंद्र में की गई। अमित जैन के‎ अनुसार उसकी फर्म का कूटरचित‎ लैटरहैड तैयार कर हस्ताक्षर करके‎ महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज फर्म की‎ शिकायत की गई थी।

इस संबंध में‎ साइबर सेल शिवपुरी में भी‎ शिकायत की। तब पता चला कि‎ संबंधित मेल आईडी में मोबाइल‎ नंबर 9956662078 रजिस्टर्ड है।‎ यह सिम किसी आलोक शुक्ला पुत्र‎ रामस्वरूप निवासी रामकृष्ण नगर‎ आरके नगर कानपुर उप्र के नाम से‎ संचालित है। अमित का कहना है‎ कि उन्होंने अपनी फर्म के जरिए‎ किसी भी दूसरी फर्म की किसी‎ तरह की शिकायत नहीं की है।‎ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।‎