शिवपुरी। शिवपुरी शिवपुरी शहर में संचालित प्राइवेट फार्म के नाम से दूसरी ई-मेल आईडी व लेटर पैड छपवा कर अन्य फर्म के खिलाफ शिकायत का मामला सामने आया है। फर्म संचालित करने वाले युवक ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।
फरियादी अमित जैन महावीर नगर पुराने बस स्टैंड के पीछे शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका गवर्नमेंट क्लोथिंग सप्लाई का काम है। उसकी फर्म महावीर उद्योग की प्रोपराइटर मां ममता जैन हैंं। उक्त मां के नाम से रजिस्टर्ड फर्म का संचालन वह स्वयं करते हैं। 15 मई 2021 को सीआरपीएफ का मेल से पत्र मिला।
जिससे पता चला कि अन्य किसी मेल आईडी से हमारी फर्म का लेटर पैड पर दूसरी फर्म की शिकायत की गई है। यह शिकायत श्रीनगर सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में की गई। अमित जैन के अनुसार उसकी फर्म का कूटरचित लैटरहैड तैयार कर हस्ताक्षर करके महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज फर्म की शिकायत की गई थी।
इस संबंध में साइबर सेल शिवपुरी में भी शिकायत की। तब पता चला कि संबंधित मेल आईडी में मोबाइल नंबर 9956662078 रजिस्टर्ड है। यह सिम किसी आलोक शुक्ला पुत्र रामस्वरूप निवासी रामकृष्ण नगर आरके नगर कानपुर उप्र के नाम से संचालित है। अमित का कहना है कि उन्होंने अपनी फर्म के जरिए किसी भी दूसरी फर्म की किसी तरह की शिकायत नहीं की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।