रन्नौद महाविद्यालय में विवेकानंद कैरियर योजना के तहत छात्रों को कराए औद्योगिक भ्रमण- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शासकीय महाविद्यालय रन्नोद में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत बी. ए. तृतीय वर्ष के 25 छात्र / छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण हेतु संकट मोचन वस्त्रालय जैकेट फैक्ट्री बदरवास भ्रमण करवाया गया, जिसमें फैक्ट्री संचालक मनोज अग्रवाल द्वारा उद्योग से सम्बंधित बारिकियों से अवगत कराया।

सभी छात्र / छात्राओं के द्वारा फैक्ट्री में कार्यरत मिस्त्रियों • से मशीन एवं सिलाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कीर्ति सिंह कुशवाह ने औद्योगिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वंम के रोजगार के प्रति जागरूक करना बताया, औद्योगिक भ्रमण दलप्रभारी के रूप में डॉ. अमित शर्मा एवं संदीप सिंह जादौन भी उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M