रोटरी क्लब के दानदाताओं की सूची | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोरोना जैसी भीषण आपदा के बाद देशभर में लॉकडाउन  होने के कारण बेरोजगार हुए मजदूरों और गरीबों तक राशन पहुंचाने के लिए दान दाता आगे आएं हैं। शिवपुरी शहर में रोटरी क्लब जैसी संस्थाएं आगे आई हैं, जो निचली बस्तियों में पहुंचकर राशन का वितरण कर रहे हंै।

बुधवार को रोटरी क्लब के सदस्यों ने गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले घूमकर जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया। इस दौरान क्लब के सदस्यों  और राशन लेने वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। राशन मिलने के बाद गरीबों ने संस्था के सदस्यों का आभार माना और उनके द्वारा की गई सहायता की सराहना की। संस्था को ऐसे पुनीत कार्य में फंड की कमी महसूस न हो।

इस कारण दान दाताओं ने अपने हाथ खोल दिए हैं और दान दाताओं ने जमकर धन की वर्षा कर दी। जिन दाताओं ने दान दिया हैं।

उनमें लव अग्रवाल 16000, अमिताभ त्रिवेदी 11000, डॉ. सुशील वर्मा 5100, राजू प्रेम स्वीट्स 11000, जिनेश जैन 11000, डॉ. एमडी गुप्ता 11000, मनोज मित्तल 11000, सुशील गोयल 11000, सर्वेश आरोरा 11000, दुष्यंत गोयल 5100, सुबोध आरोरा 11000, विनोद सेंगर 11000, समीर गांधी 11000, नितिन विजयवर्गीय 11000, अमित जैन 11000, मोनू चौकसे 15000, संकेत गोयल 11000, विकाश अग्रवाल 11000, दिलीप वैश्य 5100, राजेश जैन 11000, परमानंद खंडेलवाल 11000, बंटू भैया 11000, मनीष खंडेलवाल 7100, तेजमल सांखला 11000, डॉ. ओपी शर्मा 11000, राहुल गंगवाल 11000, विवेक शर्मा 21000, अनिल ठाकुर 11000, नीलम जी 5000 शामिल हैं।