कोटा हत्याकांड: पुलिस ने 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि की | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के कोटा हत्याकांड की है। जहां आज पुलिस ने उक्त मामले के संसय को खत्म करते हुए विधिवत प्रेस नोट जारी कर उक्त मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि उक्त मामले के पांच आरोपीयों को उन्होने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। जबकि इस मामले के पांच आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार बीते 25 नबंबर 2019 को फरियादी गोपाल सिंह पुत्र दशरथ सिंह राजावत उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोटा थाना देहात द्वारा थाने आकर सूचना दी कि आरोपीगणो द्वारा नहर साफ करने को लेकर फरियादी पक्ष को गंदी-गंदी गाली व एक साथ होकर हमला किया और गोलियाँ चलाई जिसमें दीपक और प्रेम सिंह की गोली लगने से मृत्यु हो गई और सुल्तान सिंह , पहलवान सिंह सहाव सिंह, मुलायम सिंह घटना में घायल हो गये, सूचना पर से थाना देहात में धारा 302,307,147,148,149,294,323 भादवि का पंजीबध्द कर आरोपियो की तलाश शुरु की गई।

पुलिस उप-महानिरीक्षक एण.के. पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये घटना स्थल का मुआयाना किया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक दिलीप पाण्डे, उपनिरीक्षक राजीव दुबे, उपनिरीक्षक के.सी. शर्मा, थाना प्रभारी तेन्दुआ उपनिरीक्षक अरविंद सिंह चौहान, थाना प्रभारी इंदार उपनिरीक्षक रविंन्द्र सिंह सिकरवार, एडी प्रभारी उपनिरीक्षक  हुकुम सिंह मीणा, सायबर सेल प्रभारी उनि. मनीष चौहान, थाना प्रभारी सुभाषपुरा उपनिरीक्षक राघवेन्द्र यादव को लेकर पुलिस टीम का गठन कर मामले में फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारी के प्रयास जारी किये। पुलिस टीम द्वारा शहर एवं आस-पास के ईलाकों में सघन चैकिंग शुरू की।

रात्रि में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक दिलीप पाण्डे को सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चिली बहार मुहुआ खेर माधव नेशनल पार्क के जंगल में कहीं छिपे हुए हैं, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया, मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया, एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा एवं एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में पुलिस की तीन पार्टिंयां बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए।

तीनों पुलिस टीम जैसे ही चिली बहार मुहुआ खेर माधव नेशनल पार्क के जंगल में तालाब के पास पहुंचे तो उन्हे एक जगह आग जलती हुई दिखी, जहाॅ कुछ लोग बैठे दिखे, पुलिस की आहट लगते ही आरोपी भगने लगे किन्तु तीनों पुलिस पार्टियों ने घेराबंदी कर मौके से आरोपियों नवल पुत्र रामचरण पाल उम्र 45 साल, महेश पुत्र जगदीश बैरागी उम्र 42 साल, हरिओम पुत्र पूरन ओझा उम्र 36 साल ।

मुन्ना पुत्र रामचरण पाल उम्र 41 साल निवासीगण ग्राम कोटा थाना दोहात एवं प्रकाश पुत्र स्व. लोहरे पाल उर्फ देशराज पाल उम्र 43 साल निवासी ग्राम खैरोना मानिकपुर थाना कोलारस को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अलाजरर एक देशी 315 बोर रायफल, एक देशी 12 बोर बंदूक, एक देशी कट्टा, फरसा बरामद किये एवं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
G-W2F7VGPV5M