अनिल कुशवाह @शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पुलिस ने करैरा में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की है। इस छापामार कार्यवाही में अवैध हथियार सहित हथियार निर्माण करने के उपकरण सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जीरो टोरेलेंस पर काम करने पर जोर दिया है। इसी क्रम में करैरा पुलिस को बहुत दिनो से करैरा क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी के सूचना मिल रही थी पुलिस ने इस क्षेत्र में काम किया तो पुलिस को जल्द ही लीड मिली।
पुलिस के सक्रिय मुखबिर तंत्र की सूचना पर एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन ग्राम पपेरेडू में सुखदेव रावत के डेरा पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने सुखदेव रावत के डेरा के पास बनी एक कुटिया नुमा कमरे में सर्चिंग की तो अवैध हथियार बनाने का पूरा सेटअप मिला।
पुलिस की इस कार्यवाही से मौके पर भगदड मच गई,लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से से सुखदेव रावत उम्र 42 वर्ष साल और उसके साथी परशुराम झा उम्र 40 वर्ष निवासी झांसी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ग्राइंडर मशीन से लोहे की रोड काटकर हथियार तैयार कर रहे थे। पुलिस ने 07 अवैध हथियार (कट्टे व बंदूक 12 व 315 बोर), दो अधबनी अधिया और कारतूस ओर मशीनरी में वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, भट्टी पंखा, और ड्रिल मशीन की डाई सहित हथियार बनाने के उपकरण लोहे की बांक, प्लास, पेचकस, हथौड़े और वेल्डिंग रॉड के पैकेट को जब्त किया है। जब्त किए गए हथियारों और सामग्री की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।
कानूनी कार्रवाई आरोपियों ने पूछताछ में अवैध हथियार बनाना स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना करैरा में अपराध क्रमांक 60/26 के तहत धारा 25/27, 25(1)(A), 25(1)(B) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई, उनि चेतन शर्मा और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जीरो टोरेलेंस पर काम करने पर जोर दिया है। इसी क्रम में करैरा पुलिस को बहुत दिनो से करैरा क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी के सूचना मिल रही थी पुलिस ने इस क्षेत्र में काम किया तो पुलिस को जल्द ही लीड मिली।
पुलिस के सक्रिय मुखबिर तंत्र की सूचना पर एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन ग्राम पपेरेडू में सुखदेव रावत के डेरा पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने सुखदेव रावत के डेरा के पास बनी एक कुटिया नुमा कमरे में सर्चिंग की तो अवैध हथियार बनाने का पूरा सेटअप मिला।
पुलिस की इस कार्यवाही से मौके पर भगदड मच गई,लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से से सुखदेव रावत उम्र 42 वर्ष साल और उसके साथी परशुराम झा उम्र 40 वर्ष निवासी झांसी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ग्राइंडर मशीन से लोहे की रोड काटकर हथियार तैयार कर रहे थे। पुलिस ने 07 अवैध हथियार (कट्टे व बंदूक 12 व 315 बोर), दो अधबनी अधिया और कारतूस ओर मशीनरी में वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, भट्टी पंखा, और ड्रिल मशीन की डाई सहित हथियार बनाने के उपकरण लोहे की बांक, प्लास, पेचकस, हथौड़े और वेल्डिंग रॉड के पैकेट को जब्त किया है। जब्त किए गए हथियारों और सामग्री की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।
कानूनी कार्रवाई आरोपियों ने पूछताछ में अवैध हथियार बनाना स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना करैरा में अपराध क्रमांक 60/26 के तहत धारा 25/27, 25(1)(A), 25(1)(B) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई, उनि चेतन शर्मा और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
