भोपाल इंटरसिटी ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई जा रही है AC कोच

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी से भोपाल तक लोगों को जान में हो रही परेशानी को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल भोपाल के द्वारा यात्रियों को आने जाने में सुविधा को देखते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी यानि का अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाया गया है। जिससे लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना न करना पडे।

रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 05.04.2024 से 29.06.2024 तक एक वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम मध्य रेल भोपाल के द्वारा गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 05.04.2024  से वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी का यह अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी,01 कुर्सीयान श्रेणी,11 सामान्य श्रेणी एवं 2 एस.एल.आर/डी.सहित कुल 16 कोच रहेंगे।