कोरोना हेल्थ बुलेटिन: आज तक कुल 287 सैंपल जांच हेतु भेजे गए, जिनमें से 246 नेगेटिव | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। 18 मार्च तक 37489 (कन्टेनमेंट एरिया में 17482, मोबाईल मेडिकल टीम द्धवारा 16175 एंव फ्लू ओपीडी में 3832) व्यक्तियो की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं एंव 32498 (कन्टेनमेंट एरिया में 17482,मोबाईल मेडिकल टीम द्धवारा 15016)व्यक्तियो को होम क्वारनटाईन किया गया हैं।

कुल 287 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं जिनमें से 246 नेगेटिव एवं दिनांक 26-3- 2020 के उपरांत कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है। वही आज स्वास्थय विभाग ने 8 एएनएम नर्सो की भर्ती कर उन्है ट्रेनिंग के लिए इंदौर भेजा हैंं


आज दिनांक 18 मार्च को कोविड केयर सेंटर एएनएमटीसी जिला शिवपुरी दिलीप यादव एंव छोटू सने ग्राम रायश्री को दिनांक 17 मार्च को रिर्पोट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर 30 मार्च तक होम क्वारनटाईन के निर्देश दिये गये।

शिवपुरी जिले में 163 विदेश यात्रा पर वापस आए हैं जिनमें से 77 यात्री 28 दिन का होम क्वॉरेंटाइन पूरा कर स्वस्थ हो चुके हैं। शेष 2 लोगों की स्क्रीनिंग प्रतिदिन जारी एवं सभी स्वस्थ है।

02 मरीज जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन में भर्ती है,02 मरीज संस्थागत एएनएमटीसी  क्वॉरेंटाइन में भर्ती है। शिवपुरी शहर में कंटेंटमेंट एरिया 01 मे  कुल 2090 परिवार है एवं कंटेंटमेंट एरिया 02 खनियाधाना में कुल 1081 परिवार हैं।

स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम द्वारा 108, विभागीय कार्यों का डिसइन्फेक्शन किया जा रहा है एवं कार्यालयों जैसे कोर्ट,  जिला चिकित्सालय,  स्वास्थ्य कार्यालय आदि का भी डिसइन्फेक्शन किया जा रहा हैं। टेली मेडिसन के माध्यम से 261 लोगों को लाभान्वित किया गया।
G-W2F7VGPV5M