पीएम मोदी की धर्मपत्नि जशोदाबेन और सांसद देगें नवदंपत्तियों को आर्शीवाद | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी।  कन्यादान महादान के शब्द को चरितार्थ करते हुए समाजसेवी श्रीमती सखी श्री केसरीमल जी राठौर परिवार द्वारा तृतीय निशुल्क 101 जोड़ों का राठौर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 जनवरी को शिवपुरी में स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित किया जा रहा है श्रीमती सखी केसरीमल परिवार द्वारा पूर्व में भी सिद्धक्षेत्र श्री बाकडे हनुमान मंदिर एवं राजस्थान के शाहबाद में सैकड़ों कन्याओं का निशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन पूर्व में आयोजित किया गया इसी क्रम में तृतीय निशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन इस बार शिव की नगरी शिवपुरी में स्थानीय गांधी पार्क मैदान में 29 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है।

सखी केसरीमल द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती जशोदाबेन मोदी एवं सांसद डॉक्टर के पी यादव इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव युगल दंपतियों को आशीर्वाद देने मुख्य रूप आ रहे है। इसके साथ ही  29 जनवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन की कलश यात्रा को सुबह 7:00 बजे मां राजराजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो में होते हुए कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क मैदान तक पहुंचेगी।

जिसके लिए श्रीमती सखी केसरीमल जी के परिवार द्वारा विगत दिनों से शिवपुरी नगर में घर-घर पहुंचकर राठौर समाज बंधुओं से संपर्क संपर्क कर आमंत्रण दिया जिसमें अधिक से अधिक माता बहने व समाज बंधु पधार कर सहयोग प्रदान करेंगे इसके साथ ही इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ समाज बंधुओं का भी सम्मान किया जाएगा ।केसरीमल राठौर परिवार ने समस्त शिवपुरी जिले के राठौर समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि इस कलश यात्रा एवं कन्यादान के पुण्य कार्य में सभी अपना अमूल्य सहयोग देकर कार्यक्रम को भव्यता एवं सफलता प्रदान करें।
G-W2F7VGPV5M