SHIVPURI NEWS - सालों से जाति प्रमाण पत्र के लिए भटक रही हैं विधवा महिला, कलेक्टर से लगाई गुहार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बीते मंगलवार को एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे तीन बच्चे हैं तथा 3 साल पहले मेरे पति की मृत्यू हो चुकी हैं,मेरे सास-ससुर भी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं,जिसके कारण मेरे बच्चों और मेरे जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं और हम गरीब लोग हैं शासन की ओर से मेरे बच्चों को 4-4 हजार रुपये राशि मिलती थी,जाति प्रमाण पत्र ना होने के कारण वो भी मिलनी बंद हो चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार रूकमणी राठौर पत्नी स्व. परमानंद राठौर निवासी दुबे नर्सरी के पास फतेहपुर रोड शिवपुरी ने बताया कि में विधवा महिला है, मैं बीपीएल राशनकार्डधारी हूं,मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, बेटा जितेन्द्र राठौर उम्र 11 वर्ष, बेटी पूर्वी राठौर उम्र 09 वर्ष, छोटी बेटी अर्चना राठौर 06 वर्ष है। हमारी जाति तेली है जो कि पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत आती है परन्तु बच्चों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है।

में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोक सेवा केन्द्र एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर चुकी हैं,लेकिन मुझसे कहा जाता है कि आपके नाम पर जमीन होना जरूरी है रजिस्ट्री लाओ तब जाति प्रमाण पत्र बनाया जावेगा। इस प्रकार जाति प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है।

मुझे शासन की ओर से 4-4 हजार रुपये महिला बाल विकास विभाग द्वारा मासिक प्रदान किये जाते थे परन्तु 03 माह से उक्त राशि मिलना भी बंद हो गई है। मुझे उचित मूल्य दुकान से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न प्रदान नहीं किया जा रहा है। ज्वाइंट इंटरनेशनल ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल फतेहपुर शिवपुरी द्वारा मेरे बच्चों को शिक्षा का अधिकार योजना के तहत निःशुल्क अध्यापन भी नहीं करवाया जा रहा है।

मेरी आपसे विनती हैं कि मेरे बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाये जाने की कृपा करें। साथ ही मेरे पुत्र व पुत्री को प्रदान की जाने वाली 4000/-रू. प्रतिमाह की आर्थिक सहायता पुनः वहाल करवाये जाने की कृपा करें।