पप्पू सिठेले पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम परासरी झलमादा के जंगल से बीती 10 जुलाई को अगररा गांव की भैंसों को जंगल से कुछ अज्ञात चोर चुराकर भाग गये। बता दें कि लगभग 16 भैंसों को चोर चुराकर ले गये। इस घटना की सूचना चरवाहे द्वारा भैंसों के मालिक को दी गई तो भैस मालिकों ने तत्काल पुलिस को इस घटना के बारे में बताया जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा दल तैयार जंगल में सर्चिंग के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार चरवाहे विजय आदिवासी निवासी भावखेडी ने बताया कि मैं जंगल में 16 भैंसों को चराने के लिए ले गया था तभी कुछ अज्ञात चोर आये और सभी भैंसों को हांककर ले भागे। इस घटना की सूचना जब मैंने भैंस मालिकों को दी, जिस पर भैस मालिकों ने तुरन्त पुलिस को इस घटना के बारे मे बताया जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेन्द्र कुशवाह के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस जंगल में सर्चिंग करती रह गई उधर चोर हांक ले गये भैंसे
जिसमे पोहरी थाने सहित छर्च बैराड़ सिरसौद भटनाबर थाने के पुलिस दल ने ग्रामीणों के साथ जंगल में सर्चिंग कर घेराबंदी की जिसमें कुछ भैसो को छोड़कर पुलिस की घेराबंदी के बावजूद भी पुलिस को चकमा देकर जगदीश धाकड़ की पाँच भैसे हजारी धाकड़ की तीन भैंसे गणेश धाकड पाँच भैंसे बाईसराम धाकड एक भैंस पप्पन धाकड़ की दो भैंस कुल 16 भैसे को अज्ञात चोर चुराकर घने जंगल और रात के अंधेरे का लाभ उठाकर ले जाने मे कामयाब हो गए। वही पुलिस परासरी झलमादा के जंगल मे सर्चिंग करती रही और चोर भैसो को हाँककर शिवपुरी जिले की सीमा से दूर ले गए।
ग्रामीणों की टूटी आस-क्या पता मिलेगी की नहीं हमारी भैंस
ग्रामीणों का कहना है कि भैंसों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है ना ही अब पुलिस द्वारा कोई सर्चिंग की जा रही है हम पुलिस के पास जाते है तो बस यही जवाब मिलता है कि हमारी पुलिस टीम ढूंढने में लगी ग्रामीणों का कहना है कि आखिर हमारे गाँव की भैस ही क्यों चोरी हो रही है ये लगातार दो वर्षो से हो रहा पूर्व में भी 2024 मे हरियाली अमावस्या के दिन 25 भैंसों को हाँककर ले गए थे जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपनी स्तर से खोजबीन करके विजयपुर तहसील के बागवानी गांव के जंगल से 18 भैसे तो बरामद कर ली गई थी।
2 साल से गायब हो रही हैं भैंसे
लेकिन अगररा गांव के रामदास प्रजापति की 03 भैसे एव परसादी प्रजापति की 02 भैंस सहित नरेश धाकड़ की 01 भैंस और भूरा प्रजापति की 01 भैंस कुल मिलाकर 07 भैंसे का सुराग एक साल बीत जाने के बाद भी नही लगा है तो अब ऐसा न हो जाये कि पिछले वर्ष की तरह हमारी भैंस भी नही मिले इसलिए गाँव बालों मे डर का माहौल व्याप्त है वही ग्रामीणों की आस भी टूटती जा रही है ग्रामीण ने कहा कि अगर हमारी भैंस जल्द से जल्द बरामद नहीं हुई तो गांव के समस्त ग्रामीण जन एकत्रित होकर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गुना शिवपुरी के सांसद श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास मिलने जाएंगे वही शिवपुरी कलेक्टर सहित एसपी से भी मिलेगे।