SHIVPURI NEWS - 68 वर्षीय बुजुर्ग के साथ साइबर ठगी, अकांउट से गायब हुई PM आवास के पैसे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे खाते से किसी ने 3 किस्तों में मेरे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो कुटीर के लिए पैसे आये थे वो निकाल लिये,मुझे इस संबंध में तब पता चला जब मैं,बैंक पैसे निकालने के लिए गई हुई थी तब बैंक वालों ने कहा कि तुम्हारे अकाउंट में कोई पैसे नहीं हैं जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय को की हैं,क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं होंगे तो आगे का कार्य पूर्ण नहीं हो सकेगा,और फिर अगली किस्त भी नहीं मिलेगी।

जानकारी के अनुसार निवासी खनियाधाना थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव की रहने वाली मीरा वंशकार उम्र 68 वर्षीय ने बताया कि मेरा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि मिली थी। 4 अप्रैल 2025 को जब मैं बैंक पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि खाते में कोई राशि नहीं है। वहीं महिला ने बताया कि इसके बाद मैंने स्टेटमेंट निकलवाया तो उसमें पता चला कि 3 हिस्सों में पैसे निकाले गये हैं, 1 मार्च को जमा हुई पूरी राशि 25, 27 और 28 मार्च को अलग-अलग हिस्सों में निकाली जा चुकी है।

अगली किस्त भी नहीं मिलेगी
महिला का कहना है कि उसके पास मकान निर्माण शुरू करने के संसाधन नहीं हैं। बैंक खाता पोस्ट ऑफिस के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है। समय पर काम शुरू न हुआ तो अगली किस्त भी नहीं मिलेगी। उन्होंने मामले की शिकायत SP अमन सिंह राठौड़ से की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साइबर टीम को सक्रिय कर दिया गया है।