करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले गांव सिरसौद से मिल रही है कि गांव ने निवास करने वाले एक परिवार से एक सांप की दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस सांप ने एक ही परिवार के तीन लोगो को अब तक काट चुका है। इसमें एक की मौत हो चुकी है,शुक्रवार की रात इस सांप ने इस परिवार की एक महिला को काट लिया है। सांप महिला को काटने के बाद वहां से भागा नहीं वही बैठा रहा। परिजनों ने इस सांप को मौत के घाट उतार दिया है।
राजकुमारी पति बाबूलाल जाटव उम्र 45 साल ने बताया कि वह शुक्रवार की रात घर के आंगन में खाना खाकर सो गई थी। छोटा बेटा.बहू अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान एक काला सांप आया और मुझे उंगली में काट लिया। सांप के काटने से मेरी नींद खुल गई थी। इसके बाद भी सांप मेरे पास ही बैठा रहा था। मैंने चिल्ला कर अपने घरवालों को जगा दिया। इसके बाद उस सांप को मार दिया।
महिला ने बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह सांप मेरे परिवार का दुश्मन बना हुआ है। 5 साल पहले इसी सांप ने मेरे बड़े बेटे संजय जाटव उम्र 22 साल को काटा था, जिससे मेरे बेटे की मौत हो गई थी। एक साल पहले इसी सांप ने मेरे छोटे बेटे की पत्नी को काट लिया था। बहू की जान जैसे.तैसे बची थी और अब मुझे भी सांप ने काटा है।
राजकुमारी जाटव का कहना है कि मुझे याद नहीं कि, कोई घटना ऐसी घटी हो जिससे यह सांप मेरे परिवार का दुश्मन बन गया है। फिलहाल मेरे देवर ने सांप को मार दिया है।