SHIVPURI NEWS- कोचिंग संचालक अपनी कोचिंग 10.30 से 4.30 तक बंद रखे, नहीं तो होगी कार्यवाही

Bhopal Samachar
पिछोर। जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के आदेशानुसार पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी अरविंद शाह के निर्देशन में पिछोर अनुभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुऐ कहा है कि कोई भी प्राइवेट कोचिंग सेंटर विद्यालय समय में संचालित न हो।

एसडीएम अरविंद शाह द्वारा बताया गया कि पिछोर एव खनियाधाना क्षेत्र में जहां-जहां भी प्राइवेट सेंटरों द्वारा कोचिंग क्लासेस चलाई जा रही हैं। कोचिंग संचालक सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक बंद रखे । क्योंकि इस समय कोचिंग संचालन होने के कारण छात्रों को विद्यालय में जाने में समस्या उत्पन्न होती है।ऐसी स्थिति को देखते हुऐ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुऐ पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है।जिसमे गठित टीम इन कोचिंग की निगरानी कर रिपोर्ट देंगे।

यदि कहने के बाद भी संचालकों द्वारा समय परिवर्तन में पालन नहीं किया जाता है।तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।जिसमे कुछ ऐसे शिक्षक भी होंगे जो शासकीय सेवा में शिक्षक के पद पर पदस्थ होते हुए भी कोचिंग का संचालन कर रहे है। ऐसे शिक्षकों पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।